आज हरियाली अमावस्या है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में सुबह से भक्तजन दर्शन और पूजन करने पहुंच रहे हैं। आगरमालवा के प्रसिद्ध, श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वही जिलेभर तथा बाहर से भी कांवड यात्राएं के भक्तजन भी बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।
इस बीच श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कल उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। भक्तों को तीन रूपों चंद्रमौलेश्वर,मन महेश तथा शिव तांडव स्वरूप में दर्शन देंगे। साथ ही 1500 डमरू वादक एक साथ डमरू बजाकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। इस बीच आज उज्जैन में महाकाल दर्शन करने वालों का सिलसिला जारी है आज सुबह तक शहर में करीब 2 लाख बाहरी श्रद्धालु आ गए थे।
संभावना है कि सोमवार सुबह तक शहर में करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके होंगे