मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2025 1:42 अपराह्न

printer

आज हमास, इस्राइल और अमरीका के बीच मिस्र की राजधानी काहिरा में होगी बातचीत

अमरीकी प्रस्ताव के अनुसार गज़ा में युद्धविराम के लिए समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयोजन से आज हमास, इस्राइल और अमरीका के बीच मिस्र की राजधानी काहिरा में बातचीत होगी। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल और हमास के प्रतिनिधि फ़लस्तीन के कैदियों के बदले इस्राइली बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे।

   

इस बीच, पिछले 24 घंटों में गज़ा में इस्राइल के हमलों में 70 फ़लस्तीनी मारे गए हैं, हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल ने शांति योजना पर अमल के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। उधर, हमास ने कहा कि इस्राइल फलस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार जारी रखे हुए है।

   

इस बीच, लंदन पुलिस ने बताया है कि प्रतिबंधित समूह फलस्तीन एक्शन के लगभग पांच सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है। कल यूरोप में फलस्तीन के समर्थन में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। प्रदर्शनकारी गज़ा में तत्‍काल युद्ध समाप्त करने और  मानवीय सहायता ले जा रहे कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला