मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर तेज से अत्यधिक तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ, तटीय कर्नाटक, गांगेय पश्चिम बंगाल, गुजरात, कोंकण, गोआ, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले दो तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
विभाग ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज तेज हवा के साथ भीषण आंधी तूफान की आशंका व्यक्त की है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बीस जून तक तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।