जनवरी 29, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

आज से हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा सरस्‍वती तीर्थ में शुरू होगा अंतरराष्‍ट्रीय सरस्‍वती महोत्‍सव

अंतरराष्‍ट्रीय सरस्‍वती महोत्‍सव आज से हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा सरस्‍वती तीर्थ में शुरू होगा। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। सात दिन के महोत्‍सव के दौरान मुख्‍य सांस्‍कृतिक कार्यक्रम दो फरवरी तक चलेंगे। इसके साथ चार फरवरी तक सरस मेला भी आयोजित किया गया है। हरियाणा सरस्‍वती विरासत विकास बोर्ड के उपाध्‍यक्ष धूमन सिंह ने बताया कि इस वर्ष आदि बद्री से कच्‍छ के रण तक सरस्‍वती नदी मार्ग के सभी ऐतिहासिक तीर्थस्‍थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।