तमिलनाडु विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 11 जनवरी तक चलेगा। सत्र का आरंभ अध्यक्ष अप्पावू ने राज्यपाल के संबोधन को तमिल में पढ़ कर किया। बाद में सदन के नेता दुरई मुरूगन ने राज्यपाल के भाषण को विधानसभा की कार्यसूची में अंग्रेजी और तमिल में शामिल करने के लिए संकल्प जारी किया जिसे बाद में मौखिक सहमति से कार्यसूची में शामिल कर लिया गया। सत्र के बाद अध्यक्ष अप्पावू ने बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा की परिपाटी पिछले सत्रों की भांति जारी रहेगी और इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसी भी विधानसभा में अपनाई जाने वाली परम्पराओं को सही ठहराया।
इस बीच तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन. रवि ने एक ट्वीट में कहा कि तमिलनाडु की विधानसभा में भारत के संविधान और राष्ट्रगान का अपमान किया गया था।