जुलाई 19, 2025 11:22 पूर्वाह्न

printer

आज से वाराणसी में शुरू हो रहा है युवा आध्‍यात्मिक शिखर सम्‍मेलन

युवा आध्‍यात्मिक शिखर सम्‍मेलन आज से वाराणसी में शुरू हो रहा है। इसका उद्देश्‍य मादक पदार्थों के विरुद्ध सामूहिक राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धतता व्‍यक्‍त करना है। दो दिन का यह सम्‍मेलन विकसित भारत के लिए नशा मुक्‍त युवा विषय पर केन्द्रित है।  इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय कर रहा है। केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया, गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, डॉक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार और अन्‍य गणमान्‍य अतिथि सम्‍मेलन में शामिल होंगे।