मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 24, 2025 7:28 पूर्वाह्न

printer

आज से राजस्थान में शुरू हो रहा है पांचवां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल

पांचवां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल आज से राजस्थान में शुरू हो रहे हैं। प्रतियोगिता में ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज और प्रसिद्ध तीरंदाज भजन कौर सहित लगभग 5 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इस वार्षिक प्रतियोगिता में 230 से अधिक विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी 24 खेल स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे। ये प्रतियोगिताएं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में आयोजित होंगी।

 

इस वर्ष प्रतियोगिता में कैनोइंग, कायकिंग, साइक्लिंग और बीच- वॉलीबॉल जैसे खेलों को शामिल किया गया है। श्रीहरि नटराज और भजन कौर, परनीत कौर तथा अदिति गोपिचंद स्वामी अपनी-अपनी स्‍पर्धाओं में पदक के प्रबल दावेदार हैं। श्रीहरि इन खेलों की छह स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे।