मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 27, 2024 8:52 पूर्वाह्न

printer

आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ आज से भारत के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। स्पेन के किसी राष्ट्रपति का यह दौरा 18 साल बाद हो रहा है। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ के बीच कई बार बहुपक्षीय बैठकों से इतर मुलाकात हो चुकी है।

 

राष्ट्रपति सांचेज़ इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता वडोदरा में C-295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन करेंगे जो ‘मेक इन इंडिया’ की एक प्रमुख पहल है। इसे एयरबस स्पेन के सहयोग से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा स्थापित किया जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का भी राष्ट्रपति सांचेज़ से मिलने का कार्यक्रम हैं।

 

अपनी पत्‍नी के साथ भारत आ रहे राष्ट्रपति सांचेज़ मुंबई में व्यापारियों, उद्योगपतियों और फिल्म जगत के लोगों से भी बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला