मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 5:31 अपराह्न

printer

आज से नौतपा शुरू हो गया है

आज से नौतपा शुरू हो गया है। ऐसा माना जाता है कि आज से अगले नौ दिनों तक तेज गर्मी रहेगी। इसका कारण सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ेगी। प्रदेश में 2 जून तक नौतपा का असर रहेगा। मौसम विभाग ने आज गुनाअशोकनगर और निवाड़ी में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीँकल राजगढ़रतलाम-नीमच में पारा रिकॉर्ड 46 डिग्री सेल्सियस पर रहा। 12 शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार रहा।

भोपाल में 43 दशमलव 7 डिग्रीइंदौर में 44 दशमलव 1 डिग्रीग्वालियर में 41 दशमलव 4 डिग्रीजबलपुर में 40 डिग्री और उज्जैन में पारा रिकॉर्ड 44 दशमलव 2 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य जिलों में भी हीट वेवयानी गर्म हवाओं का असर रहने का अनुमान है। वहीँदूसरी ओर मौसम विभाग ने आज छिंदवाड़ापांढुर्णासिवनीमंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।