भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज चेन्नई में रोड शो करेंगे। इसके अलावा वे कल दो जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। रोड शो शाम छह बजे के बाद शुरू होगा, जो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई क्षेत्र में होगा। दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा की तमिलिसाई सुंदरराजन चुनाव मैदान में हैं जबकि मध्य चेन्नई सीट से पार्टी के विनोज पी. सेल्वम डीएमके उम्मीदवार दयानिधि मारन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी कल वेल्लोर में एक जनसभा में धर्मपुरी से भाजपा की सहयोगी पार्टी पीएमके के उम्मीदवार सौम्या अंबुमणि और वेल्लोर से भाजपा प्रत्याशी एसी शनमुघम के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मेट्टुपालयम पहुंचेंगे और नीलगिरी से भाजपा उम्मीदवार डॉ. एल. मुरूगन, कोयम्बटूर से के. अन्नामलाई और पोलाची लोकसभा सीट से के. वसंत राजन के समर्थन में जनसभा करेंगे।
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 12:22 अपराह्न
आज से दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चेन्नई में रोड शो तथा वेल्लोर और मेट्टुपालयम में करेंगे जनसभाएं
