नवम्बर 21, 2024 7:48 पूर्वाह्न

printer

आज से दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर रहेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर रहेंगी। हैदराबाद में आज वे कोटी दीपोत्‍सवम-2024 कार्यक्रम में भाग लेंगी। शुक्रवार को राष्‍ट्रपति हैदराबाद में ही लोकमंथन-2024 कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देंगी।