मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

आज से ओमान की राजधानी मस्‍कट में शुरू हो रहा है जूनियर महिला एशिया हॉकी कप

 
जूनियर महिला एशिया हॉकी कप आज से ओमान की राजधानी मस्‍कट में शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल-ए में भारत, चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्‍लादेश हैं। पूल-बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी-ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं।
 
 
ज्‍योति सिंह की कप्‍तानी में भारतीय टीम कल पहला मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसम्‍बर को होगा। प्रतियोगिता की शीर्ष पांच टीम अगले वर्ष चिली में होने वाले जूनियर विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई करेंगी।