हॉकी इंडिया लीग आज से ओडिशा के राउरकेला में शुरू हो रही है। उद्घाटन मैच बिरसा मुंडा स्टेडियम में रात आठ बजे दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका के बीच खेला जाएगा। हॉकी लीग दो चरणों में खेली जाएगी। पहले चरण के मुकाबले आज से 18 जनवरी तक होंगे जिसमें सभी टीमों को आपस में एक बार खेलना होगा।
दूसरा चऱण 19 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें टीमें दो पूल में होंगी। प्रत्येक पूल में टीमें आपस में खेलेंगी । दोनों पूल की दो शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबला 31 जनवरी को होगा। फाइनल मैच पहली फरवरी को खेला जायेगा।