मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 7:26 पूर्वाह्न

printer

आज से इटली की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज से इटली की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। डॉक्‍टर जयशंकर फिउग्‍गी में जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेगें। बैठक में भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉक्‍टर जयशंकर जी-7 से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही, इटली के विदेश मंत्री और जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

 

 

विदेश मंत्री रोम में एम.ई.डी. मेडिटेरेनियन डायलॉग के 10वें संस्करण में भी भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इटली के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अध्ययन संस्थान द्वारा किया जा रहा है। डॉ. जयशंकर रोम में भारतीय दूतावास के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला