मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 9:10 पूर्वाह्न

printer

आज से आम लोगों के लिए खोला जाएगा अमृत उद्यान, अगले महीने की 15 तारीख तक कर सकेंगे भ्रमण

अमृत उद्यान आज से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जो अगले महीने की 15 तारीख तक खुला रहेगा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रपति भवन में बुधवार को अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन संस्‍करण 2024 का उद्घाटन किया। इस वर्ष पहली बार 29 अगस्त को राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को अमृत उद्यान का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा स्कूलों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को भी फूलों का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

इस बार आगंतुकों को मौसमी फूलों और पौधों का आकर्षण देखने को मिलेगा, जिनमें बोनसाई गार्डन, रोज गार्डन, सेंट्रल लॉन में विशेष किस्म के फूल आदि शामिल हैं। बच्‍चों के लिए ट्री हाउस, बाल वाटिका और शिक्षण कक्ष जैसी कई व्‍यवस्‍थाएं भी की गई हैं। बच्‍चों को अमृत उद्यान की भावना से जोड़ने के लिए स्कूली बच्चों को बटन बैज दिये जाएंगे।