मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 20, 2025 2:51 अपराह्न

printer

आज से आगाज होगा मनाली विंटर कार्निवाल का

आज से राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली शुरू होने जा रहा है। कार्निवाल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु सुबह 9 बजे माता हडिम्बा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस मनाली से झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
 
 
विभिन्न प्रकार की झांकियां कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहता है। जिसमें कुल्लू की सांस्कृतिक व पारंपरिक व्यंजन, परिधान को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है, साथ ही अन्य राज्य से आए सांस्कृतिक दल भी अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे। विंटर कार्निवल में महिला मंडलों की नाटी मुख्य आकर्षण रहता है।
 
 
बाद में मुख्यमंत्री मनुरंगशाला में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का उदघाटन करेंगे व उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री को कल शाम मनाली पहुंचना था परंतु मौसम खराब होने के चलते वे नहीं पहुंच पाए थे।
 
 
  विंटर कार्निवाल इस बार 20 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जा रहा है। पहले इसे 2 जनवरी से शुरू किया जाता था परंतु इस वर्ष तिथियों में बदलाव किया गया है। विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता रहती है। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, रस्साकशी, टेलेन्ट हंट, वॉयस आफ कार्निवाल भी आयोजित की जाती हैं।
 
 
इन प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए सांस्कृतिक दल भाग लेते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की लागत से बनी विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।