म्यांमार में आज सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले 28 मार्च को मध्य म्यांमार में आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आये थे, जिनमे हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तब से प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों की चेतावनी दी है, जिनमें तपेदिक, एचआईवी, वेक्टर- और जल-जनित बीमारियाँ शामिल हैं।म्यांमार मध्यम और बड़े भूकंपों के साथ-साथ अपने तटीय क्षेत्र में संभावित सुनामी के खतरों से ग्रस्त है।
Site Admin | नवम्बर 10, 2025 7:01 पूर्वाह्न
आज सुबह म्यांमार में दर्ज किया गया 3.3 तीव्रता का भूकंप