मौसम विभाग ने आज, सुबह और रात के समय पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कल अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के इलाकों में गरज के साथ तूफान आ सकता है।
विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रात और सुबह के समय धुंध और हल्के से मध्यम घने कोहरे की स्थिति रह सकती है।