जुलाई 29, 2024 7:50 अपराह्न

printer

आज सावन के दूसरे सोमवार पर प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही कांवड़िये और श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और दर्शन कर रहे हैं

आज सावन के दूसरे सोमवार पर प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही कांवड़िये और श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और दर्शन कर रहे हैं। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव के गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार किया जा रहा है। षामली, बस्ती, पीलीभीत, आगरा और अमरोहा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।

 

सावन के दूसरे सोमवार को कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम गोला मंदिर सहित पूरे जनपद लखीमपुर में कर रखे थे गोला गोकर्णनाथ मंदिर की तरफ आने वाले हर रास्ते पर कांवरियों सहित शिव भक्तों का जन्म सैलाब देखते ही बनता था, मानो पूरा गोला केसरिया रंग की चादर से सजा दिया गया हो। पूरे जनपद में जगह-जगह भंडारे ,स्वास्थ्य कैंप ,विश्राम स्थल आदि के कैंप प्रशासन सहित समाज सेवी संस्थाओं ने आयोजित कर रखे थे।

 

फिलहाल गोला सहित जनपद के सभी शिव मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई शिवभक्त हर हर बम बम के उद्घोष के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक करते नजर आए।