आज सावन का पहला सोमवार है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। रायपुर में कांवड़ियों ने महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव में जल चढ़ाया। वहीं, बूढ़ेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में भी आज सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही।
उधर, कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आज कवर्धा से भोरमदेव तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें कांवड़िये सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल लोग पूरे रास्ते में भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। वहीं, राजिम के कुलेश्वर महादेव, चंपारण के चम्पेश्वर महादेव, बम्हनी के ब्रम्हेश्वर महादेव, सिरपुर के गंधेश्वर महादेव और जांजगीर-चांपा जिले के खरौद स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर सहित प्रदेश के प्राचीन शिव मंदिरों में भी आज विशेष पूजा-अर्चना की गई।
वहीं, जगदलपुर के इंद्रावती तट पर स्थित महादेव मंदिर, झाड़ेश्वर मंदिर बोधघाट कॉलोनी के शिव मंदिर सहित अनेक शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
इस बीच, महादेवसाल मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा महादेवसाल स्टेशन में छह गाड़ियों के अस्थायी ठहराव की सुविधा दी गई है।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:29 अपराह्न
आज सावन का पहला सोमवार है
