रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने वाराणसी में आज पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि आज सारे देश में एनडीए की लहर चल रही। श्री अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपने बेहतर कार्यों के लिए जाना जाता है और यहां पर भी उन्हें उम्मीद से ज्यादा सीटों पर कामयाबी मिलेगी।
वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया एलायंस के प्रत्याशी अजय राय ने भी आज वाराणसी में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता अब झूठे बहकावे से ऊब चुकी है और अब निर्णायक कदम उठाने जा रही है।
Site Admin | मई 22, 2024 8:05 अपराह्न
आज सारे देश में एनडीए की लहर चल रहीः रामदास अठावले