विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज शाम सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को उनके विदेश दौरे से पहले आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश दुनिया तक पहुंचाने के लिए आवश्यक जानकारी देंगे।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगा और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अमरीका, पनामा, गुयाना, ब्राजील तथा कोलंबिया में आतंकवाद के खिलाफ भारत के सामूहिक संकल्प का प्रतिनिधित्व करेगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट की सांसद सुश्री सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली तथा डेनमार्क में आतंकवाद के खिलाफ भारत के सामूहिक संकल्प का संदेश देगा। ये प्रतिनिधिमंडल राजनीति से ऊपर राष्ट्रीय एकता के सशक्त प्रतिबिंब हैं, जो आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस का साझा संदेश देंगे।