जनवरी 7, 2025 11:38 पूर्वाह्न

printer

आज सकारात्मक रुख के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार 

 
 
भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ खुले। ताजा समाचार मिलने तक मुम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 328 अंक की बढ़त के साथ 78293 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 129 अंक की बढ़त के साथ 23745 पर था।
 
कल, बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 1258 अंक गिरा और निफ्टी 23650 से  गिरा, जिसका मुख्य कारण ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंता थी।