आज संग्रहलाय दिवस है। इस मौके पर पाकुड़ से मिली देवी लोलिता की प्राचीन मूर्ति आज रांची के होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में रखी जाएगी। यह मूर्ति पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के कुलबोना गांव में बासलोय नदी से बालू उठाव के दौरान 14 मई 2024 को मिली थी। मूर्ति की पहचान अग्नि पुराण में वर्णित भगवान शिव की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। यह मूर्ति क्लोरिटाइड फाइलाइट से बनी है और झारखंड में इस तरह की स्थापत्य कला की यह पहली मूर्ति है।
Site Admin | मई 18, 2025 1:56 अपराह्न
आज संग्रहलाय दिवस के मौके पर पाकुड़ से मिली देवी लोलिता की प्राचीन मूर्ति राज्य संग्रहालय में रखी जाएगी
