मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 1:46 अपराह्न

printer

आज शाम गयाना की संसद को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम गयाना की संसद को संबोधित करेंगे। वे गयाना और कैरीबियाई क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री भारतवंशी समुदाय की सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तीन दिन की गयाना यात्रा पर हैं।

 

कल रात प्रधानमंत्री ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन में भाग लिया। उन्‍होंने गयाना, डोमिनिका, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबेगो, बहामास, बारबुडास और ग्रेनाडा तथा सेंट विन्‍सेंट के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गयाना के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इरफान अली के बीच स्‍वास्‍थ्‍य, हाइड्रोकार्बन और कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर हुई चर्चा के बाद भारत और गयाना ने दस समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए।

 

चिकित्‍सा उत्‍पादों, जन औषधि योजना, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, गयाना में यूपीआई जैसी योजना लागू करने तथा प्रसार भारती और गयाना के राष्‍ट्रीय संचार नेटवर्क के बीच प्रसारण क्षेत्र में सहयोग के बारे में सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर हुए।