मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 1:20 अपराह्न

printer

आज शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती, अविभाजित भारत के पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था जन्म

 देश आज शहीद उधम सिंह को उनकी 125वीं जयंती पर याद कर रहा है। उनका जन्‍म वर्ष 1899 में आज ही के दिन अविभाजित भारत के पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिये पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या की थी । अंग्रेजों की हिरासत में उन्होंने अपना नाम ‘राम मोहम्मद सिंह आज़ाद’ रखा था जो उनकी उपनिवेशवाद विरोधी भावनाओं और भारत के तीन प्रमुख धर्मों का  प्रतिनिधित्व करता था।