जून 12, 2024 8:36 अपराह्न

printer

आज विश्‍व बालश्रम विरोधी दिवस है

आज विश्‍व बालश्रम विरोधी दिवस है। हर वर्ष यह दिन बालश्रम को समाप्‍त करने और इसके खिलाफ जागरूकता बढाने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के अनुसार दुनियाभर में 16 करोड बच्‍चे बालश्रम का शिकार हैं, इसकी वजह से वे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं और उनके अच्‍छे भविष्‍य पर खतरा भी बढ जाता है। इस वर्ष विश्‍व बालश्रम विरोधी दिवस का विषय है- बालश्रम समाप्‍त करने की हमारी प्रतिबद्धताओं पर कार्य करें।