आज लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। महिला एकल में, शीर्ष भारतीय खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला उन्नति हुड्डा से होगा। पुरुष एकल में, लक्ष्य सेन का सामना जापान के शोगो ओगावा और दूसरी वरीयता प्राप्त प्रियांशु राजावत का मुकाबला सिंगापुर के चौथे वरीयता जिया हेंग जेसन तेह से होगा।
कल पी.सी. सिंधु ने चीन की दाई वांग और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में मीराबा लुवांग मैसनाम को हराया। महिला युगल में, त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रेस्टो की जोड़ी भी अंतिम चार में पहुंच गई है।