रामनवमी का त्योहार आज राज्य के सभी जिलों सहित पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसको लेकर कल समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिये हैं साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार ही शोभायात्रा निकालने की हिदायत दी है।
रामनवमी को लेकर राजधानी रांची सहित राज्य के 24 जिलों में 12,767 से अधिक अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है। इनमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, रैपिड एक्शन पुलिस, लाठी बल, सशस्त्र बल, सीएपीएफ, होमगार्ड, अश्रु गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता और बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया है। इधर, देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में रामनवमी के अवसर पर विशेश पूजा-अर्चना की जा रही है।