आज राज्यसभा में संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर विशेष चर्चा जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में चर्चा का जवाब देनेवाले हैं। कल संविधान पर 2 दिनों की विशेष चर्चा की शुरूआत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संविधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने विशेष रूप से संविधान सभा की पंद्रह महिला सदस्यों का उल्लेख किया। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि यह उस प्रतिबद्धता को दोहराने का समय है कि भारत इस पवित्र दस्तावेज में निहित भावना को कायम रखेगा।
उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा के मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोकतंत्र को मजबूत करने के बजाय केवल एक परिवार की मदद और सत्ताधारियों के संरक्षण के लिए संविधान में खुल्लमखुल्ला संशोधन करती रही है।
चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर संविधान को खोखला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह दल है जिसने सभी वयस्कों को मतदान का अधिकार दिया।