दिसम्बर 20, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

आज राजस्‍थान के जैसलमेर में विभिन्‍न राज्‍यों के वित्‍तमंत्रियों के साथ बजट-पूर्व परामर्श करेंगी केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन आज राजस्‍थान के जैसलमेर में विभिन्‍न राज्‍यों के वित्‍तमंत्रियों के साथ बजट-पूर्व परामर्श करेंगी। वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जायेगा। यह वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन का लगातार आठवां बजट होगा।

 

सरकारी सूत्रों के अनुसार आज के विचार-विमर्श में राज्‍य नवाचार, निवेश और रोजगार सृजन को बढावा देने वाली बजट नीतियों पर जोर दे सकते हैं। यह बैठक आर्थिक स्थिरता मजबूत करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के आवश्‍यक उपायों पर विचार-विमर्श का मंच साबित होगी। हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद इस वर्ष के बजट परामर्श का महत्‍व और बढ जाता है।

 

श्रीमती सीतारामन कल जैसलमेर में ही जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी। इन दो महत्‍वपूर्ण बैठकों को लेकर सुरक्षा तैयारियों के बारे में हमने जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से बातचीत की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला