मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 8:46 पूर्वाह्न

printer

आज मुम्‍बई में राष्‍ट्रीय शहरी सहकारिता वित्त और विकास निगम के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मुम्‍बई में राष्‍ट्रीय शहरी सहकारिता वित्त और विकास निगम के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। श्री शाह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सहकार से समृद्धि‍ दृष्टिकोण के अनुरूप सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी कई पहलों की शुरूआत भी करेंगे। वे अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का वार्षिक कैलेंडर भी जारी करेंगे। श्री शाह देश में दस हजार नव-‍गठित समितियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्राथमिक सहकारिता समितियों के लिए रैंकिंग व्‍यवस्‍था की शुरूआत करेंगे।

 

 

सरकार ने इस निगम की स्‍थापना शहरी सह‍कारिता बैंकों की कारोबारी कठिनाइयों को दूर करने के लिए की है। इससे लगभग डेढ़ हजार शहरी सहकारिता बैंकों को जरूरी सूचना प्रौद्योगिकी सुविधा उपलब्‍ध होगी।

 

 

रिजर्व बैंक ने निगम को पंजीकरण की तारीख 8 फरवरी 2025 से अधिकतम एक वर्ष के भीतर पेड-अप पूंजी हासिल करने के निर्देश दिये हैं।