प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। श्री मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के विशेष आमंत्रण पर मालदीव की राजकीय यात्रा पर हैं। कल श्री मुइज्जू ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया था।
इस अवसर पर श्री मुइज्जू ने श्री मोदी को भारत का दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाला प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। श्री मुइज्जू ने श्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंध बने रहेंगे।
श्री मुइज्जू ने कहा कि भारत लंबे समय से मालदीव का निकटतम और सबसे भरोसेमंद मित्र देश रहा है। और दोनों देशों के बीच सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सहयोग है।