मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2024 7:43 अपराह्न | Amit Shah

printer

आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने डिजीटल अरेस्‍ट से धमकी देकर लोगों को ठगे जाने के खतरे से समाज को जागरूक किया- गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने डिजीटल अरेस्‍ट से धमकी देकर लोगों को ठगे जाने के खतरे से समाज को जागरूक किया। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने कहा कि ये धोखेबाज खुद को पुलिस, सीबीआई, मादक पदार्थ रोधी या आरबीआई के अधिकारी बता कर विडियो कॉल के जरिए सीधे-सादे नागरिकों को धमकी देते हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने इस प्रकार की धोखाधडी को रोकने के लिए नागरिकों द्वारा किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के जरिए जांच नही करती है। गृह मंत्री ने कहा कि इस अपराध को समाप्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री ने रूको, सोचो और एक्‍शन लो का मंत्र अपनाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने लोगों को हेल्‍प लाईन नम्‍बर 1930 के जरिए तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करने की अपील की। श्री शाह ने साइबर सुरक्षित भारत निर्मित करने के प्रति सरकार की वचनबद्धता भी दोहराई।