मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 1:38 अपराह्न

printer

आज मनाया जा रहा है विश्‍व आयो‍डीन अल्‍पता दिवस, आयोडीन अल्‍पता विकार की रोकथाम में हुई प्रगति को दर्शाने के लिए मनाया जाता है यह दिन

विश्‍व आयो‍डीन अल्‍पता दिवस या वैश्विक आयोडीन अल्‍पता विकार बचाव दिवस आज विश्‍व में मनाया जा रहा है। यह दिवस राष्‍ट्रीय और वैश्विक पहलों के जरिए आयोडीन अल्‍पता विकार की रोकथाम में हुई प्रगति को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आयोडीन की आवश्‍यक भूमिका और आयोडीन की कमी के दुष्‍प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।

 

आयोडीन थायराइड हार्मोन, थायरोक्सिन और ट्राईआयोडोथायरोनिन का एक महत्‍वपूर्ण घटक है। यह मेटाबोलिज्‍म को नियंत्रित करता है और भ्रूण तथा शिशु विकास के लिए महत्‍वपूर्ण है। आयोडीन अल्‍पता का शारीरिक वृद्धि और विकास पर कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव होते हैं।

 

विश्‍व में रोकी जा सकने वाली बौद्धिक दिव्‍यांगता का सबसे आम कारण आयोडीन की कमी है। आयोडीन की कमी से होने वाले विकार उचित मात्रा में आयोडीन नहीं लेने के कारण अपर्याप्त थायराइड हार्मोन उत्पादन के परिणामस्वरूप होते हैं। सरकार ने आयोडीन अल्‍पता विकार से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय आयोडीन अल्‍पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला