खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती आज पटना साहिब में तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब और पूरे पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में मनाई जा रही है। अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब सहित देश-विदेश में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह की माताजी और उनके साहिबजादों की शहादत को भी याद किया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 27, 2025 1:59 अपराह्न
आज मनाया जा रहा है गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व