जनवरी 28, 2026 7:25 पूर्वाह्न

printer

आज मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय डेटा गोपनीयता दिवस

 आज अंतर्राष्ट्रीय डेटा गोपनीयता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य डिजिटल युग में निजी डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसे डेटा प्रोटेक्शन डे के नाम से भी जाना जाता है। काउंसिल ऑफ़ यूरोप ने इसे वर्ष 2006 में डेटा सुरक्षा पर दुनिया की पहली कानूनी तौर पर बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय संधि ,कन्वेंशन 108 पर हस्ताक्षर किए जाने की स्मृति में आरंभ किया था। डेटा प्राइवेसी दायित्वपूर्ण डिजिटल शासन का मूल स्तंभ है। यह व्यापक स्तर पर डिजिटल पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लोगों की निजी जानकारी की सुरक्षा करता है। डेटा प्राइवेसी की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है कि नवोन्मेष नागरिक केंद्रित, नैतिक और जवाबदेह रहें। डेटा गोपनीयता दिवस, डिजिटल अधिकारों की सुरक्षा में सरकारों, संस्थानों और नागरिकों की सामूहिक ज़िम्मेदारी मज़बूत बनाती है।