बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिद अलजयानी भारत की दो दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुँचेंगे। वे विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से भेंट करेंगे। श्री अलजयानी की यह यात्रा पिछले वर्ष दिसंबर में डॉ. जयशंकर की बहरीन यात्रा के बाद हो रही है। पिछले वर्ष की यात्रा के दौरान, डॉ. जयशंकर ने भारत-बहरीन संयुक्त आयोग की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की थी।
दोनों देश शिक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए थे। वाणिज्य दूतावास संबंधी मुद्दों पर सहयोग बढाने पर भी सहमति हुई थी। भारत और बहरीन के बीच सौहार्दपूर्ण राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संपर्कों की विशेषता वाले उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंध हैं। श्री अलजयानी कल भारत से स्वदेश के लिए रवाना होंगे।