नवम्बर 28, 2025 1:53 अपराह्न

printer

आज भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्न होगा 56वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव

56वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव (इफ्फी) 2025 आज गोवा की राजधानी पणजी में एक भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्न होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समारोह में गोवा के मुख्‍य मंत्री प्रमोद सावंत; सूचना और प्रसारण मंत्री, संजय जाजू; और समारोह के अध्‍यक्ष, शेखर कपूर के साथ अनेक गणमान्‍य लोग शामिल होंगे।