केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा भारत के ब्रिटेन के साथ अपनी आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने पर रणनीतिक महत्व को रेखांकित करती है। हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की घोषणा के बाद यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण होगी।
वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि श्री गोयल ब्रिटेन व्यापार और कारोबार राज्य सचिव श्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता एफटीए वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।