कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ब्राजील में ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में ब्रिक्स देशों के बीच समावेशी और टिकाऊ कृषि को सहयोग, नवाचार और समानता पर आधारित व्यापार के माध्यम से बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा होगी।
श्री चौहान ब्राजील के कृषि और पशुपालन मंत्री कार्लोस हेनरिक बकेटा फेवारो और कृषि विकास तथा पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टिकसेइरा के साथ भी द्विपक्षीय बैठके करेंगे। साओ पाउलो में ब्राजील की प्रमुख कृषि व्यवसाय से संबंधित कंपनियों और ब्राजील के खाद्य तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भी उनकी बातचीत की संभावना है।
श्री चौहान ब्रासीलिया में भारतीय दूतावास में पौधारोपण में भाग लेंगे। यह एक पेड मां के नाम पहल का हिस्सा है। साओ पाउलो में वे प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।