मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 11:01 पूर्वाह्न

printer

आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ-2025 की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज का दौरा कर वर्ष 2025 में प्रस्तावित महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। प्रयागराज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण करने के साथ साथ मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह महाकुंभ के लोगो, वेबसाइट और एप की लांचिंग करेंगे। महाकुंभ के लोगों का उपयोग वेबसाइट और एप के अलावा अन्य प्रचार सामग्रियों पर किया जाएगा। वेबसाइट और एप श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए वायु, रेल एवं सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचने में मागर्दशक की तरह काम करेगा। इसके माध्यम से प्रयागराज में आवास, स्थानीय परिवहन, पार्किंग और घाटों तक पहुंचने की जानकारी मिल सकेगी।