मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री और अभिनेता रणदीप हूड्डा रातापानी टाइगर रिजर्व की जागरूकता के लिये विरासत से विकास की अनूठी दौड़ बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रातापानी को इस साल 2 दिसंबर को प्रदेश का 8वाँ टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है।
रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का रकबा करीब 763 वर्ग किलोमीटर तथा बफर एरिया का रकबा लगभग 507 वर्ग किलोमीटर है।
टाइगर रिजर्व बनने से रातापानी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी तथा भोपाल की पहचान “टाइगर राजधानी’’ के रूप में होगी।