प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया जायेगा। इस बीच सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शहरों और गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई अभियान के साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी जा रही है।
Site Admin | सितम्बर 23, 2024 11:02 पूर्वाह्न
आज प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा आयोजन
