मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज पेइचिंग में भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता में भाग लेंगे

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज पेइचिंग में भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता में भाग लेंगे। इस बातचीत का उद्देश्‍य पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की तैनाती के कारण पिछले चार वर्ष से बाधित द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करना है। श्री डोभाल चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री वांग यी के साथ 23वें दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे। बातचीत में पूर्वी लद्दाख से सेना हटाने और गश्‍ती से संबंधित 21 अक्‍तूबर की संधि के अनुसार द्विपक्षीय संबंध फिर मजबूत करने पर व्‍यापक विचार विमर्श की आशा है।

इस महत्‍वपूर्ण बातचीत से पहले कल चीन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 24 अक्‍तूबर को रूस के कजान में ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन से अलग हुई बैठक के दौरान बनी सहमति की प्रतिबद्धताएं लागू करने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है। विशेष प्रतिनिधि वार्ता के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता लिन जियॉन ने संवाददाताओं को बताया कि चीन पूरी तत्परता से आपसी मतभेदों का समाधान करना चाहता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला