आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली में वीर भूमि जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
इधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राजीव गांधी की जयंती पर उनके छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे और पूर्व मंत्री उमेश पटेल सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तैल चित्र पर आज नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत और कांग्रेस के अन्य विधायकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।