विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल प्रवास के लिए उद्धवजी और कुबेरजी की डोली पांडुकेश्वर पहुंच गई है। मंदिर में उद्धवजी व कुबेरजी की विधिवत पूजाएं आरंभ हो गई है। आज सुबह पांडुकेश्वर से आदिगुरु जगदगुरु शंकराचार्य की गद्दी पांडुकेश्वर से जोशीमठ नृसिंह मंदिर के लिए रवाना हो गई है। आज शाम शंकराचार्य की गद्दी जोशीमठ मंदिर पहुंचेगी। शंकराचार्य की गद्दी जोशीमठ पहुंचने के साथ ही नृसिंह मंदिर में भगवान बदरीनाथ की विधिवत पूजाएं शुरू हो जाएंगी। ज्योर्तिंमठ में भगवान नृसिंह का प्राचीन मंदिर है और यहां शीतकाल में भगवान बदरीनाथ का वास होता है।
Site Admin | नवम्बर 19, 2024 1:45 अपराह्न
आज पांडुकेश्वर से ज्योर्तिंमठ पहुंचेगी शंकराचार्य गद्दी
