जुलाई 25, 2025 10:34 पूर्वाह्न

printer

आज पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में बारिश होने की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में बारिश होने की संभावना है। बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण चौबीस परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, पुरुलिया और झारग्राम जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोलकाता और आसपास के उपनगरीय इलाकों में आज सुबह से ही लगातार बारिश जारी है। कोलकाता और आसपास के कई इलाके जलमग्न हैं। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है। इस बीच, पिछले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत की खबर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला