दिसम्बर 4, 2024 8:34 अपराह्न

printer

आज नौसेना दिवस पर उन सैन्‍य‍कर्मियों को श्रद्धांजलि जिन्‍होंने 1971 के युद्ध सहित विभिन्‍न अभियानों में अपना सर्वोच्‍च बलिदान किया

पूर्वी नौसेना कमान ने आज नौसेना दिवस 2024 के अवसर पर उन सैन्‍य‍कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने 1971 के युद्ध सहित विभिन्‍न अभियानों में अपना सर्वोच्‍च बलिदान किया।

    इस अवसर पर विशाखापत्‍तनम में विजय एट सी युद्ध स्‍मारक पर फ्लैग ऑफिसर सब-मरीन रियर एडमिरल चेतन चंदेगवे ने पु‍ष्‍पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्वी नौसेना कमान के अधिकारी और सैन्‍य‍कर्मी मौजूद थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला