मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

आज नागपुर में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच

पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिेकेट श्रृंखला का पहला मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर डेढ बजे शुरू होगा। इस महीने के अंत में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले दोनों टीमें एकदिवसीय मैचों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगी। भारत ने हाल ही में इंग्‍लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 4-1 से शानदार जीत हासिल की है।

जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम काफी हद तक वैसी ही है जैसी उन्होंने टी-20 श्रृंखला के लिए चुनी थी। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली की भी वापसी हुई है। श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम रविवार को कटक में इंग्लैंड के साथ अपना दूसरा मैच खेलेगी। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।